नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद बीजेपी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमलावर है.
जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट में जोरदार धमाका, आग बुझाने का काम जारी
इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, केजरीवाल सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं.
हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता
बीजेपी नेता बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली बीजेपी के नेता केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अलावा तमाम बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने थामा ‘AAP’ का दामन, संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला
इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को रोका और कुछ नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने ये भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने सिखों का अपमान किया है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal