Monday , December 15 2025

IMS गाजियाबाद में लिफ्ट गिरने से 8 स्टूडेंट्स घायल, 3 की हालत गंभीर

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में लालकुंआ के पास स्थित एक कॉलेज की लिफ्ट गिरने से 8 स्टूडेंट्स घायल हो गए और तीन की हालत गंभीर है. यह जानकारी पुलिस ने दी. मसूरी थानान्तर्गत IMS गाजियाबाद में हुए इस हादसे में घायल छात्रों में से कुछ के पैर टूट गए.

कासगंज पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : शराब माफिया की 1.35 करोड़ की संपत्ति जब्त

रोजाना की तरह ही आज भी छात्र लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन यहअचानक से टूट गई. जिस वक्त हादसा हुआ और लिफ्ट टूटी उस वक्त उसमे 8 छात्र सवार थे. वो इस बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है तो वहीं कुछ लोगों को मामूली चोट आई है.

SHO ने दी यह जानकारी

मसूरी थाने के एसएचओ ने बताया की यह हादसा कुछ देर पहले ही हुआ, लेकिन कॉलेज की ओर से पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई थी बल्कि पुलिस ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया है.

आगरा महानगर के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में संगठन मंत्री सुनील बंसल हुए शामिल

एसएचओ ने बताया की पुलिस की टीम अभी मौके पर पहुंची है, 8 घायल छात्रों में से 3 की हालत गंभीर है और 5 घायल है. इन्हें पास के कोलंबिया एशिया अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और पुलिस फिलहाल मामले की जांच करेगी. इसके बाद ही यह साफ हो पाएगा की आखिर यह हादसा कैसे हुआ.

Check Also

Hospital Inspection – उरई जिला अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, इमरजेंसी व्यवस्थाओं की जांच

 उरई जिला अस्पताल औचक निरीक्षण उरई से बड़ी खबर है। देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार …