लखनऊ। मंत्री बदलते ही उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है। नए मंत्री धर्मपाल सिंह ने आजमगढ़ मंडल के उपनिदेशक विनोद कुमार जायसवाल को तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मॉरिशस के PM के साथ CM योगी की मुलाकात : निवेश और व्यापार समेत इन मुद्दों पर चर्चा
अधिकारी के पद पर रहते अनियमितता करने का आरोप
बता दें कि, वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबन के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। मिर्जापुर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर रहते अनियमितता करने का आरोप लगा है।
कई अधिकारियों के खिलाफ अभी कार्रवाई होना बाकी
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कई अधिकारियों के खिलाफ अभी कार्रवाई होना बाकी है। पिछली सरकार में सेटिंग के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal