Sunday , September 8 2024

Lucknow: लोकभवन में हुई ‘ग्रामीण पेयजल’ की योजनाओं की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने हर घर जल योजना के तहत अगले सौ दिन में 4.75 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। वहीं बुधवार को लोकभवन में ‘नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजल’ की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रतिभाग किया।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि 4.75 लाख घरों में नल से जल उपलब्ध कराने से जुड़े कार्यों में लगभग 3000 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसके तहत निर्माणाधीन 300 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं से करीब 2.5 लाख घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। वहीं रेट्रोफिटिंग की करीब 280 पाइप पेयजल योजनाओं से करीब एक लाख घरों में नल से जल पहुंचेगा।

सभी 75 जिलों में चल रहा कार्य

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक अखंड प्रताप सिंह के अनुसार हर घर जल योजना के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में कार्य चल रहा है। इसमें विंध्य व बुंदेलखंड के नौ जिलों और पानी की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण पांच अन्य जिलों में सतही जलस्रोतों के जरिए शोधित जल घरों को आपूर्ति करने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं 61 जिलों में भूगर्भ जल से व्यवस्था की जा रही है।

Check Also

पैरालंपिक में इस खिलाड़ी से छीन लिया गया पदक, सामने आई बड़ी वजह

Paris Paralympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब पेरिस पैरालंपिक 2024 में एथलीट से …