लखनऊ। चौक क्षेत्र में होली के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तरफ से चकल्लस नाम से आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ साहित्य सूर्य पं. अमृत लाल नागर जी और श्री लालजी टंडन जी द्वारा किया गया। वहीं इस सम्मेलन में कई हिस्सों से आए कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। हंसी और ठिठोली की रचनाओं के बीच पूरी रात श्रोता डटे रहे।
बतादें कि इससे पहले भी हुए कवि सम्मेलनों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, डॉ गोपाल दास ‘नीरज’, संतोषानंद, सुरेंद्र शर्मा, अशोक चक्रघर, मुनव्वर राना, डॉ कुमार विश्वास, पदमश्री डॉ सुनील जोगी, साहित्यकार पद्मश्री योगेश जैसे इस साहित्यक मंच से सम्मानित हो चुके हैं।