लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर से बहुमत से जीत हासिल की है. वहीं समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
साधना प्लस चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी जीत की बधाई, कही ये बात
बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज
अपर्णा यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज,आएगा राम राज्य जय श्री राम. अपर्णा पिछली बार लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था.
अपर्णा यादव भाजपा में हुई थीं शामिल
इस बार अपर्णा BJP उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही थीं. बीजेपी नेता ने दावा किया कि, जिस पिता के साथ अखिलेश ने औरंगजेब जैसा व्यवहार किया था, आज वो पिता भी मन से उनके साथ नहीं हैं और उनका आर्शीवाद बहू (अपर्णा यादव) की पार्टी के साथ है. उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव ऐन चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.
साधना टीवी के डायरेक्टर और वाइब्रेंट ब्रॉडकास्टिंग लि. के डायरेक्टर ने BJP की प्रचंड जीत पर दी बधाई
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal