Saturday , January 4 2025

Kumar Vishwas को मिली सुरक्षा : खालिस्तानी समर्थकों की धमकी के बाद केंद्र ने दी Y कैटिगरी की सिक्योरिटी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास को सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ वाई श्रेणी की सिक्योरिटी दी है. कुमार विश्वास अब सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे.

‘किसान ड्रोन’का उद्घाटन : पीएम मोगी बोले- ड्रोन क्षेत्र में भारत की बढ़ती क्षमता दुनिया को एक नया नेतृत्व देगी

गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को Y कैटिगरी की सिक्योरिटी देने का बड़ा फैसला किया है. कुमार विश्वास अपने बयानों के चलते खलिस्तान समर्थक के निशाने पर हैं और उन्हें धमकी दी जा रही हैं. कुमार विश्वास की जान को खतरा होने की आशंका के चलते उन्हें ये सुरक्षा दी गई है.

वहीं दूसरी ओर कवियों के एक समूह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने पूर्व पार्टी सहयोगी कुमार विश्वास के आरोपों का खंडन करते हुए कवियों का अपमान किया. विश्वास ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए खलिस्तान समर्थकों के साथ सहानुभूति रखने की बात कही थी.

अरमान खान ने पेश की गंगाजमुनी तहजीब : भजन कार्यक्रम में लिया हिस्सा, घर-घर जाकर किया संपर्क

एक खुले पत्र में कवियों ने कहा कि वे केजरीवाल द्वारा उनका उपहास करने के कथित प्रयास से आहत हैं और कहा कि उन्हें कवियों का ‘‘अपमान’’ करने के बजाय आरोपों का मुकाबला करने के लिए तथ्यों के साथ बात करनी चाहिए थी.

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …