Sunday , September 29 2024

एमपी विधानसभा के पूर्व अपर सचिव और अन्य के खिलाफ ED की कार्रवाई, सवा करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व अपर सचिव कमला कांत शर्मा और अन्य के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगभग सवा करोड़ रुपए की संपत्तियों को जब्त किया है.

जम्मू-कश्मीर को लेकर अमित शाह ने की बैठक, मौजूदा हालात और विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

ये संपत्तियां कृषि भूमि आवासीय भूखंड और निर्मित मकानों के रूप में थीं. जिन्हें अस्थायी तौर पर जब्त किया गया है.

क्या है पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई कमला कांत शर्मा और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज किए गए मामले के आधार पर की गई है.

अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट : कहा- बीजेपी की हार तय, ‘कमल’ के बूथों पर नाचेंगे भूत

इस मामले की जांच अवधि साल 1993 से 2009 तक मानी गई थी. इस दौरान यह आरोप है कि कमलाकांत शर्मा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से धन कमाया.

अवैध तरीके से कमाई के आरोप

यह भी आरोप है कि इस अवैध धन के जरिए उन्होंने मध्य प्रदेश के भोपाल और रीवा जिलों में अपने नाम और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर कई अचल संपत्तियां खरीदीं.

Congress Manifesto: पंजाब के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, 1 लाख सरकारी नौकरी का वादा, जानें और क्या है ?

अवैध तरीके से अवैध धन कमाया

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक कमला कांत शर्मा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभिन्न संवेदनशील पदों पर तैनात थे और आरोप है कि, इस तैनाती के दौरान उन्होंने अवैध तरीके से अवैध धन कमाया.

पूरे मामले की जांच जारी

जिसके आधार पर इन अचल संपत्तियों को अर्जित किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने आज लगभग सवा करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को जप्त किया है. पूरे मामले की जांच जारी है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ वसूली नोटिस लिया वापस

Check Also

GST काउंसिल की मीटिंग में क्या-क्या हुआ सस्ता? 4 पॉइंट में पढ़ें तमाम बड़े फैसले

GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की सोमवार को …