Friday , October 18 2024

सपा को झटका : सपा एमएलसी रमेश मिश्रा, बाला प्रसाद अवस्थी समेत कई नेता भाजपा में शामिल

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को आज एक और बड़ा झटका दिया है. आज एसपी एमएलसी रमेश मिश्रा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं पिछले दिनों बीजेपी को छोड़ने वाले लखीमपुर से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी फिर आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची : अमर दुबे की पत्नी की मां और मुनव्वर राना की बेटी को टिकट

इन नेताओं ने भी थामा भाजपा का दामन

इसके साथ ही पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, RLD नेता राहुल देव, जनवादी पार्टी के छोटे लाल चौहान और सपा नेत्री कुसुम शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ली। लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सभी को बीजेपी ज्वाइन कराई।

रमेश मिश्रा के खिलाफ सीबीआई खनन घोटाले में जांच कर रही

फिलहाल इसे एसपी के लिए सियासी झटका माना जा रहा है. क्योंकि बीजेपी एसपी के ज्यादा से ज्यादा विधान परिषद सदस्यों को पार्टी में शामिल कर रही है. वहीं रमेश मिश्रा के खिलाफ सीबीआई खनन घोटाले में भी जांच कर रही है.

सुभासपा ने जारी की 5 प्रत्याशियों की सूची : जहूराबाद से चुनाव लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर

राज्य में पिछली एसपी सरकार के दौरान खनन घोटाले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति जेल में हैं. वहीं इस मामले में सीबीआई रमेश मिश्रा से भी पूछताछ कर चुकी है.

एसपी को विधान परिषद में लगातार कमजोर कर रही बीजेपी

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी एसपी को विधान परिषद में लगातार कमजोर कर रही है. वर्तमान में विधान परिषद में एसपी के महज 48 सदस्य रहे गए हैं. जबकि बीजेपी लगातार मजबूत होती जा रही है और उसके 36 परिषद में हैं.

मायावती ने कानपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर जताया दुख, कहा- पीड़ित परिवारों की सहायता करे सरकार

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …