लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सोमवार देर रात शासन ने 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसकी सूची भी जारी कर दी गयी हैं।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, घर में खुद को किया आइसोलेट
आईपीएस अजय कुमार को एसएसपी प्रयागराज, आईपीएस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को पुलिस मुख्यालय, आईपीएस राजेश द्विवेदी को SP हरदोई और आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को SP अभिसूचना बनाया गया है।
जल्द ही बड़े पैमाने पर हो सकते हैं ट्रांसफर
शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार हरदोई के SP अजय कुमार, प्रयागराज के चार्ज पर रहे सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अधिसूचना राजेश द्विवेदी और पुलिस उपायुक्त लखनऊ का तबादला किया गया है। इन सभी आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नवीन तैनाती पर कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि, एक जिले में 3-4 वर्ष पूरा कर चुके और अफ़सर जल्द ही हटाए जा सकते हैं । विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर तबादले किये जायेंगे।