लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के बीच अब तलवारें खिंच गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज 17 दिसंबर को अपने दो दिवसीय यात्रा पर रायबरेली में हैं। यहां वो समाजवादी विजय यात्रा के तहत पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला।
जानिए गंगा एक्सप्रेस वे की उपलब्धियां और फायदे ?
योगी सरकार पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की उस रिपोर्ट को आधार बनाकर सवाल उठाए जिसमें कहा गया था, कि कोरोना की दूसरी लहार के दौरान उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी। इसी पर अखिलेश यादव बोले, ‘प्रदेश सरकार कहती है, बिना ऑक्सीजन के कोई जान नहीं गई। इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं हो सकता है। लोग अस्पताल से श्मशान तक लाइन लगाए रहे। बावजूद सरकार ऐसा कह रही है।’
ये तो वही बता पाएंगे, जो भागते रहे
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि ‘प्रदेश सरकार के ऐसे दावों से बड़ा झूठ क्या हो सकता है। उन्होंने कहा, ऑक्सीजन की कमी से लोग इधर-उधर भागते रहे। जिन्होंने कोरोना में अपनों को खोया है, वही बता पाएंगे जो लोग भागते रहे ऑक्सीजन के लिए।’
Omicron : दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़ी
क्या था मामला?
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कांग्रेस के एमएलसी द्वारा पूछे गए सवाल पर लिखित जवाब देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया, कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मीडिया के सामने इसी मुद्दे को उठाया और योगी सरकार के दावे पर पलटवार किया।