Monday , October 28 2024

BJP पदाधिकारियों की बैठक: जेपी नड्डा बोले- विकास कार्यों में रोड़े अटका रहा है विपक्ष

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को बीजेपी के पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई.

उत्तराखंड: शीतकाल के लिए बंद हुए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

विकास कार्यों में रोड़े अटका रहा है विपक्ष

बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, विपक्ष हर मोर्चे पर सरकार के रचनात्मक और विकास के कार्यों में रोड़े अटकाने का काम कर रहा है. नड्डा ने पार्टी नेताओं से इस बात को जनता तक ले जाने का आह्वान भी किया.

विरोधी दलों ने लोगों में भय फैलाने का काम किया

नड्डा ने कहा कि कोरोना के काल में विरोधी दलों के नेता हाइबरनेशन में थे, इन्होंने डर और भय फैलाने का काम किया. जबकि इस संकट काल में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लोगों की मदद करने का काम कर रहे थे.

शाहजहांपुर कोर्ट में घुसकर वकील की हत्या : मायावती ने सरकार पर बोला हमला, यूपी में आखिर सुरक्षित कौन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने बताया कि, भारत जल्द ही 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को छूने वाला है, इसे लेकर पार्टी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया.

गरीबों को राशन देने के लिए भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को राशन देने के लिए भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया गया.

शाहजहांपुर जिले में बड़ी वारदात : कोर्ट में घुसकर वकील की गोली मारकर हत्या

जेपी नड्डा ने कहा कि, राजनीति में वही खड़ा रहता है जो अपनी प्रासंगिकता बनाए रखता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सेवा के माध्यम से अपने को सक्रिय रखकर अपनी प्रासंगिकता को बनाए रखा.

संगठन की प्रासंगिकता को बनाए रखने पर चर्चा

बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं को भविष्य में भी सक्रिय और सजग रखते हुए संगठन की प्रासंगिकता को कैसे बनाए रखा जाए, इसे लेकर भी चर्चा हुई.

जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या के बीच एक्शन में सरकार, गृहमंत्री ने बुलाई बड़ी बैठक

Check Also

Indian Railway: दीवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें

दीवाली और छठ के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई …