लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
शाइन सिटी फर्जीवाड़ा में चौथा आरोपी गिरफ्तार, जयपुर के होटल में नाम बदलकर रह रहा था राजीव
मौके पर राज्य के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के साथ कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा हमेशा करती है परंपराओं का पालन
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, यह परंपरा रही है कि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाता है. लेकिन, सपा ने इस परंपरा को तोड़ दिया. बीजेपी ने तो सपा के ही विधायक को उम्मीदवार बनाया है.
UP : पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, देर रात 2 IPS और 11 PPS अफसरों के तबादले
बीजेपी संसदीय परंपराओं का पालन कर रही- सीएम योगी
वहीं, सीएम योगी ने भी कहा कि, बीजेपी संसदीय परंपराओं का पालन कर रही है. क्योंकि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष के लिए रिजर्व होता है, इसलिए सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता को प्रत्याशी बनाया गया है.
हालांकि, विपक्षी दल प्रत्याशी नहीं दे पाया. सीएम योगी ने साफ कहा कि सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का हम सब समर्थन कर रहे हैं. भाजपा संसदीय परंपराओं का सम्मान करती है.
UP: बसपा के दिग्गज नेताओं ने की साइकिल की सवारी, अब क्या करेगी बसपा बेचारी !
18 अक्टूबर को सुबह 11.00 बजे होगा चुनाव
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह 11.00 बजे से वोटिंग शुरू होगी. करीब 397 विधायक उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे. इसके लिए जिलावर विधायकों को मतदान के लिए बुलाया जाएगा. यह वोटिंग मतपत्र यानी बैलेट पेपर से करवाई जाएगी.