लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी रविवार से सामाजिक सम्पर्क अभियान प्रारम्भ करेगी। पार्टी के मोर्चे अभियान के तहत सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनों में सबका साथ-सबका विकास-सबके विश्वास व सबके प्रयास से आत्मनिर्भर भारत का मंत्र लेकर जन-जन से जुड़ेगें।
17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 27 सम्मेलन आयोजित होंगे
पार्टी 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 27 सम्मेलन आयोजित करके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा ऐतिहासिक निर्णयों के साथ संवाद करेगी।
मनीष गुप्ता हत्याकांड : जौनपुर से आखिरी फरार आरोपी SI विजय यादव गिरफ्तार
वरिष्ठ नेता सम्मेलनों के माध्यम से संवाद करेंगे
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डाॅ0 दिनेश शर्मा सहित केन्द्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्मेलनों के माध्यम से संवाद करेंगे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल लखनऊ में करेंगे सम्मेलन
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह और उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य कल 17 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पंचायत भवन में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अभियान का शुभारम्भ करेंगे।
कांग्रेस को अगले साल मिल सकता है नया चीफ, जानिए CWC की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा
पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं अभियान प्रभारी श्रीमती प्रियंका सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, पार्टी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनों के माध्यम से गांव, गरीब, किसान की उन्नति, देश को आर्थिक व सामरिक सम्पन्नता, भयमुक्त उत्तर प्रदेश के निर्माण को मूर्तरूप प्रदान करने वाले निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ सवांद का अनवरत क्रम आगे बढ़ेगा।
सामाजिक सम्पर्क अभियान का का कल से आगाज
उन्होने बताया कि, 17 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले सामाजिक सम्पर्क अभियान का रविवार सुबह 11 बजे लखनऊ के पंचायत भवन से शुभारम्भ होगा।
Andhra Pradesh : देवरगट्टू में बन्नी उत्सव में हिंसा, 60 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर