नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक बड़ी और दुखद घटना हुई है. यहां एक कार चालक सड़क पर निकल रही धार्मिक रैली में शामिल लोगों को कुचलते हुए निकल गया.
हादसे में 4 की मौत कई घायल
इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस घटना के बाद से यहां हालात बेकाबू हो गए हैं.
गुस्साए लोगों ने कार को किया आग के हवाले
लोग काफी ज्यादा गुस्से में है, जिस वजह से शहर में तनाव का माहौल है. गुस्से में लोगों ने उस कार को आग के हवाले कर दिया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया गया है.
कैसे हुआ हादसा ?
छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुर्गा माता विसर्जन के विसर्जन के लिए 100-150 लोग जा रहे थे. जश्न का माहौल था. तभी अचानक पीछे से लाल रंग की एक तेज रफ्तार कार मौके पर आती है और लोगों को कुचलते हुए आगे निकल जाती है.
Lucknow : ऐशबाग में रावण दहन की तैयारियां पूरी, शाम 8 बजे किया जाएगा रावण दहन
क्या कार चालक को नहीं दिखी लोगों की भीड़
सवाल आखिर यही उठ रहा है कि, कार चालक ने लोगों की भीड़ को देखकर गाड़ी रोकी क्यों नहीं. हालांकि ऐसी जानकारी मिल रही है कि गाड़ी में काफी नशीला पदार्थ (गांजा) था. अगर चालक गाड़ी रोकता, तो पकड़ा जाता.
बीजेपी नेताने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, राज्य के गृहमंत्री को इस हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही मारे गए लोगों के परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करनी चाहिए.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal