बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में जैसे ही एयरपोर्ट पर दिल्ली से बरेली की फ्लाइट लैंड हुई उसमें बैठे जयंत चौधरी को बरेली एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोक लिया. उनके साथ विमान में मौजूद सारे यात्री को भी रोक लिया गया. उसके चलते उनके स्वागत गेट के बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।
नवरात्रि के नौ दिन मां को चढ़ाएं यह नौ फूल, होगी मनोकामना पूरी
कार्यकर्ताओ के हंगामे नारेबाजी और सड़क जाम के बाद करीब आदे घण्टे बाद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को हिरासत से रिहा किया गया उसके बाद जयंत चौधरी लखीमपुर खीरी के लिए निकल गए।
सरकार तानाशाहो गई है- जयंत चौधरी
आदे घण्टे की नारेबाजी के बाद भी जब जयंत चौधरी को नही छोड़ा तो कार्यकर्तओं ने यूपी सरकार और योगी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क पर धरने पर बैठ गए।
मिशन 2022 : अखिलेश यादव ने कानपुर से किया विजय रथ यात्रा का आगाज
जिससे पीलीभीत-बरेली रोड पर जाम लग गया। इस दौरान जंयत चौधरी ने कहा कि, सरकार तानाशाह हो गयी है ।सरकार लखीमपुर में हुए नरसंहार से ध्यान हटाना चाहती है।