Monday , October 28 2024

UP: पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, सात IPS, 48 PCS अधिकारियों के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए चार पुलिस अधीक्षकों (एसपी) समेत कुल सात आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार, रेलवे पुलिस में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) धर्मेंद्र सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें प्रदेश के रूल्स एंड मैनुअल्स विभाग में डीआईजी पद पर भेज दिया गया है।

इन 6 राशियों के लिए बहुत खास रहेगा एक अक्टूबर, बरसेगी भगवान की कृपा, जानिए अपना राशिफल

भदोही जिला के एसपी राम बदन सिंह को गाजीपुर का एसपी बना दिया गया है। गाजीपुर के एसपी डा. ओपी सिंह को बदायूं का एसएसपी नियुक्त कर दिया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार को भदोही का एसपी बना दिया गया है। अनिल कुमार के स्थान पर बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संकल्प शर्मा को भेज दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने की बैठक, आर्थिक अपराध करने वाले भगोड़े अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर तैनात एसपी अभिषेक वर्मा को औरैया जिला के एसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। यहां नियुक्त एसपी अपर्णा गौतम को लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।

देर रात वरिष्ठ 48 पीसीएस अफसरों के तबादले

शासन स्तर पर गुपचुप तबादलों का दौर जारी है। बृहस्पतिवार देर रात 48 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों से अफसरों की अदला-बदली हुई है। 

कारोबारी मनीष की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी, मीनाक्षी बोलीं- हमें भरोसा.. न्याय दिलाएंगे योगी जी

जिलों व सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक ही जिले में तीन वर्ष पूरा करने वाले अफसरों को भी इधर से उधर किया गया है। कई अफसरों के तबादले निरस्त भी किए गए हैं। कुछ को तबादला नीति से राहत भी दी गई है।

बड़ी संख्या में उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) को पदोन्नति देकर सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य समकक्ष पदों पर तैनात किया गया है। शासन ने ये तबादले पब्लिक डोमेन में जारी नहीं किया है, इससे पीसीएस संवर्ग में गहरी नाराजगी है। अधिकारी देर रात तक तबादलों की जानकारी के लिए परेशान रहे।

पंजाब : कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- भाजपा में शामिल नहीं हो रहा… लेकिन कांग्रेस छोडूंगा

पीसीएस अधिकारी इधर से उधर

  • अजीत सिंह उप निदेशक मंडी से सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण
  • संतोष कुमार उप जिलाधिकारी लखनऊ से उप निदेशक मंडी
  • चंदन पटेल सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव से उप निदेशक मंडी
  • विजेता उप जिलाधिकारी औरैया से सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव
  • भानु प्रताप सिंह, अपर नगर आयुक्त कानपुर से एडीएम वित्त-राजस्व मऊ
  • सूर्यकांत त्रिपाठी उप जिलाधिकारी लखनऊ से अपर नगर आयुक्त कानपुर
  • अतुल कुमार एडीएम चंदौली से सीआरओ मऊ
  • उमेश मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट इटावा से एडीएम वित्त-राजस्व चंदौली
  • राजेंद्र प्रसाद एसडीएम बरेली से सिटी मजिस्ट्रेट इटावा
  • विनय प्रकाश श्रीवास्तव एडीएम हमीरपुर से अपर आयुक्त कानपुर
  • रमेश चंद्र अपर आयुक्त प्रयागराज से एडीएम वित्त-राजस्व हमीरपुर
  • पंकज सिंह एसडीएम अयोध्या से अपर नगर आयुक्त लखनऊ
  • सहदेव मिश्र एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर से एडीएम प्रशासन एटा
  • विवेक मिश्र एडीएम प्रशासन एटा से एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर
  • सदानंद गुप्ता एसडीएम मेरठ से सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई
  • धीरेंद्र प्रताप एसडीएम झांसी से एडीएम न्यायिक फतेहपुर
  • अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर एडीएम वित्त-राजस्व फिरोजाबाद
  • अनूप कुमार एसडीएम मैनपुरी से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर
  • सत्य प्रकाश सिंह सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण से अपर  आयुक्त कानपुर
  • शत्रोहन वैश्य एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ से सचिव विकास प्राधिकरण कानपुर
  • सुनील शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़
  • वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन
  • राजेंद्र सिंह सेंगर अपर आयुक्त मुरादाबाद से संयुक्त प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ
  • अशोक मौर्या सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद से ओएसडी राजस्व परिषद
  • दीपाली भार्गव एसडीएम कानपुर देहात से सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद
  • देवीदयाल अपर नगर आयुक्त वाराणासी से एडीएम वित्त-राजस्व कुशीनगर
  • दुष्यंत मौर्या एसडीएम आजमगढ़ से अपर नगर आयुक्त वाराणसी
  • राम अरज एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ से सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ
  • धर्मेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार से एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ
  • अनिल कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच से एडीएम न्यायिक भदोही
  • ज्योति राय एसडीएम आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच
  • अनूप श्रीवास्तव निदेशक दिव्यांगजन से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा
  • वैभव शर्मा एडीएम सिटी अयोध्या से एडीएम वित्त-राजस्व रामपुर
  • सलिल पटेल सिटी मजिस्ट्रेट झांसी से एडीएम सिटी अयोध्या
  • अरुण कुमार सिंह एसडीएम लखीमपुर खीरी से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी
  • वंदिता श्रीवास्तव एसडीएम बांदा से एडीएम न्यायिक चित्रकूट
  • जंग बहादुर यादव अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर से जीएम शुगर मिल
  • मायाशंकर एसडीएम हरदोई से एडीएम न्यायिक अमरोहा
  • पल्लवी मिश्रा एसडीएम से सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली
  • गंभीर सिंह सहायक नगर आयुक्त मुरादाबाद से सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा आयोजित करने पर पाबंदी, 15 नवंबर तक लागू रहेगा आदेश

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …