चंडीगढ़। पंजाब में मुख्यमंत्री चन्नी कैबिनेट के विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. पंजाब में मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी रविवार शाम साढ़े चार बजे होगा.
यूपी में 54.12% आबादी को लगी पहली डोज, राज्य में सर्वाधिक टीकाकरण, 24 घंटे में मिले मात्र 14 नए मरीज
कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी
जानकारी के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. इसके साथ ही अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गजों की छुट्टी हो सकती है.
इन नए चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
जिन नए चेहरों को मौका दिया जा सतकता है उनमें परगट सिंह, राज कुमार वेरका, गुरकीरत सिंह कोटली, संगत सिंह गिलजियान, कुलजीत सिंह नागर, राणा गुरजीत सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का नाम शामिल है.
कैप्टन सरकार के इन मंत्रियों को मिल सकता है मौका
जिन्हें दोबारा मौका मिल सकता है उनमें सुखजिंदर रंधावा (उपमुख्यमंत्री), ओपी सोनी (उपमुख्यमंत्री), मनप्रीत सिंह बादल, ब्रह्म मोहिन्द्रा, त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा, रजिया सुल्ताना, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, भारत भूषण आशु, अरुणा चौधरी और विजय इंदर सिंगला का नाम शामिल है.
राहुल गांधी के घर हुई थी हाई लेवल मीटिंग
पंजाब में कैबिनेट को लेकर गुरुवार को पंजाब में कैबिनेट को लेकर राहुल गांधी के घर रात 10 बजे से 2 बजे तक मंथन चला था. इस हाईलेवल मीटिंग में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद थे.
UPSC 2020: उत्तर प्रदेश के PCS अफसरों का जलवा, 11 SDM को UPSC परीक्षा में मिली कामयाबी
कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर आलाकमान चुप
पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी खासतौर पर कैबिनेट गठन पर चर्चा के लिए दिल्ली बुलाए गए हैं. ये मीटिंग उस वक्त हो रही है जब कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार पार्टी हाईकमान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पर हमलावर हैं.
हाईकमान जानता है कि, अमरिंदर सिंह पर सवाल उठाने से गलत संदेश जा सकता है. इसलिए राहुल-प्रियंका को अनुभवहीन बताने वाले बयान पर पार्टी ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है.
आज का पंचांग और राशिफल : इन पांच राशियों को मिलेगा लाभ, जानें कैसा बीतेगा शनिवार ?
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal