Friday , December 5 2025

अच्छी खबर : यूपी के 52.78 फीसदी आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज, 67 जिलों में ‘शून्य केस’

लखनऊ। सीएम योगी (cm yogi) की नीतियों के चलते प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) जोरों पर चल रहा है. सूबे की 52.78 प्रतिशत आबादी (52.78 Population of UP) ने टीके की पहली डोज (First Dose of Vaccination) लगवा ली है.

Live Updates : दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू-समाधि, 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

सात करोड़ 94 लाख लोगों को लगी पहली डोज

अब तक सात करोड़ 94 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, एक करोड़ 73 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक (complete Vaccination) ले ली हैं.

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक टीकाकरण

प्रदेश में कुल कोरोना वैक्सीनेशन 09 करोड़ 68 लाख से अधिक हो चुका है. यह किसी एक राज्य में हुआ सबसे ज्यादा टीकाकरण है.

सीएम योगी ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- महापुरुषों के योगदान को जाति से नहीं बांधना चाहिए

30 जिलों में एक भी कोरोना केस नहीं

वहीं, राहत की बात ये है कि, प्रदेश के 30 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. साथ ही अब तक 07 करोड़ 69 लाख 25 हजार 210 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है. यह देश के किसी एक राज्य में हुई सर्वाधिक टेस्टिंग है.

24 घंटे में मिले 17 नए मरीज

पिछले 24 घंटे में हुई 2 लाख 09 हजार 252 सैम्पल की टेस्टिंग में 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. मात्र 08 जनपदों में ही नए मरीज मिले हैं. कहीं, भी दोहरे अंकों में नए केस नहीं पाए गए.

बलवीर गिरि होंगे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, गुरुवार को किया जाएगा औपचारिक ऐलान

अब तक इतने लोग हुए कोरोना मुक्त

इसी दौरान 12 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 624 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

30 जिले कोरोना संक्रमण मुक्त

यूपी के 30 जनपदों (अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर) में कोविड का एक भी मरीज नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.

महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट आया सामने, आनंद गिरि पर लगाए चरित्र हनन के आरोप

67 जिलों में कोई नया केस नहीं

बता दें कि, पिछले दिन हुई कोविड टेस्टिंग में 67 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला है. वर्तमान में 196 कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है.

प्रदेश में रिकवरी दर 98.7 फीसदी

औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है.

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में जांच जारी, एक महंत ने आनंद गिरि को बताया हिस्ट्रीशीटर

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …