Monday , December 15 2025

Entertainment : जी एंटरटेनमेंट का सोनी में विलय, पुनीत गोयनका बने रहेंगे सीईओ

मुंबई। जी एंटरटेनमेंट का अब सोनी पिक्चर्स में विलय होगा। बता दें कि, जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ आज मर्जर की घोषणा की है।

Live Updates : दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू-समाधि, 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि, सोनी 1.57 अरब डॉलर यानी करीब 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा और विलय के बाद इसके पास 52.93 फीसदी की नियंत्रक हिस्सेदारी होगी।

जी के शेयरधारकों के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी होगी

वहीं जी लिमिटेड के शेयरधारकों के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी होगी। निवेश की रकम का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा।

सीएम योगी ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- महापुरुषों के योगदान को जाति से नहीं बांधना चाहिए

पुनीत गोयनका होंगे मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ

जी लिमिटेड के बोर्ड ने विलय के लिए मंजूरी दे दी है। पुनीत गोयनका मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने रहेंगे।

दोनों कंपनियों के बीच नॉन-बाइंडिंग अग्रीमेंट का करार हुआ

दोनों कंपनियों के टीवी कारोबार, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी को मर्ज किया जाएगा। दोनों कंपनियों के बीच नॉन-बाइंडिंग अग्रीमेंट का करार हुआ है।

बलवीर गिरि होंगे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, गुरुवार को किया जाएगा औपचारिक ऐलान

डील का ड्यू डिलिजेंस अगले 90 दिनों में पूरा होगा। मौजूदा प्रमोटर फैमिली जी के पास अपनी हिस्सेदारी को चार फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक करने की पूरी स्वतंत्रता होगी।

विलय का प्रस्ताव शेयरधारकों को उनकी मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। मालूम हो कि, जी टीवी जैसे ब्रांडों के साथ टीवी प्रसारण और डिजिटल मीडिया में उपस्थिति रखने वाला जी, बोर्ड से सीईओ पुनीत गोयनका के बाहर निकलने सहित प्रबंधन में फेरबदल के लिए शीर्ष निवेशकों के दबाव में है।

जी एंटरटेनमेंट के शेयर में जोरदार उछाल

जी एंटरटेनमेंट के शेयर में आज जोरदार उछाल आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह 281.20 के स्तर पर खुला। बाद में जोरदार उछाल के साथ 317.75 के स्तर पर पहुंच गया।

महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट आया सामने, आनंद गिरि पर लगाए चरित्र हनन के आरोप

Check Also

Hospital Inspection – उरई जिला अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, इमरजेंसी व्यवस्थाओं की जांच

 उरई जिला अस्पताल औचक निरीक्षण उरई से बड़ी खबर है। देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार …