लखनऊ। सीएम योगी के प्रयासों से यूपी में संक्रमण बेहद कम हो गया है. योगी सरकार की तैयारियों का ही नतीजा है कि, आज यूपी में एक्टिव केस 200 से भी कम हो गए है.
24 घंटे में प्रदेश में 11 नए मरीज मिले
वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 11 नए मरीज मिले. वहीं 24 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए.
पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर से ममता बनर्जी को टक्कर देंगी प्रियंका टिबरेवाल
यूपी में एक्टिव केस 200 से भी कम
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि, सीएम योगी के प्रयास और तैयारियों से प्रदेश में आज एक्टिव केस की संख्या 200 से कम होकर 191 पहुंच गई है.
ये जिले कोरोना मुक्त
अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, भदोही, चित्रकूट, चंदौली, एटा, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर , हापुड़, हरदोई, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शामली, सिद्धार्थ नगर और सोनभद्र ये जिले आज कोरोना से मुक्त हो गए है.
सीएम योगी बने शराब माफिया का ‘काल’…एक अरब 13 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
प्रदेश में रिकवरी रेट 98.7 फीसदी
राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी से कम और रिकवरी रेट 98.7 फीसदी पर आ गया है. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई.
2 घंटे में लगा 12 लाख लोगों को टीका
पिछले 24 घंटों में राज्य सरकार ने 2.26 लाख सैंपलों की जांच की. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल 7.42 करोड़ कोविड सैंपलों की जांच की जा चुकी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
राज्य में टीकाकरण कवरेज 8.47 करोड़ से अधिक हो गया है. 12 लाख लोगों को पिछले 2 घंटे में टीका लगाया गया है.
राज्य में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8 करोड़ के पार
यूपी में कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगातार कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. राज्य में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.34 करोड़ तक पहुंच गया है.
Kerala: आभूषण विक्रेताओं पर सीसीटीवी से निगरानी के आदेश, AIJGF ने जताया ऐतराज
कोरोना टेस्टिंग का ग्राफ भी 7 करोड़ के पार
इनमें से वैक्सीन का पहला डोज लेने वालों की संख्या 07 करोड़ के पार होने जा रही है. इतना ही नहीं, राज्य में कोरोना टेस्टिंग का ग्राफ भी 7 करोड़ के पार पहुंच चुका है.