Monday , October 28 2024

अलीगढ़ में लंबे समय से सक्रिय शराब माफिया तंत्र नेस्तनाबूद, 70 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

लखनऊ।  प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लम्बे समय से सक्रिय शराब माफिया तंत्र के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर उनकी कमर तोड़ते हुए उन्हे नेस्तनाबूद किया गया है।

5 राज्यों में BJP चुनाव प्रभारियों का ऐलान, UP की कमान संभालेंगे धर्मेंद्र प्रधान…शेखावत को पंजाब का जिम्मा

70 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

साथ ही शराब माफियाओं से 70 करोड़, 71 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति भी जब्त की जा चुकी है तथा 01 करोड़, 59 लाख  रूपये से अधिक की सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है।

गैंगेस्टर एक्ट सहित अन्य कड़ी विधिक कार्रवाई की गई

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि, अलीगढ़ में इस वर्ष मई माह में हुई जहरीली शराब की घटना में संलिप्त शराब माफियाओं के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट सहित अन्य कड़ी विधिक कार्रवाई की गयी है।

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, यूपी से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव

अब तक कुल 87 अभियुक्त गिरफ्तार

इस प्रकरण में अब तक कुल 87 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे गये तथा सभी 33 अभियोगों में अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप-पत्र न्यायालय मे दाखिल किये गये हैं।

73 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अवैध व अपमिश्रित शराब प्रकरण में सम्मिलित रहे 09 अभियोगों में 73 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की गयी है।

पंचांग और राशिफल: जानिए मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों का कैसा रहेगा आज का दिन ?

80 शराब तस्करों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गयी

साथ ही 80 शराब तस्करों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गयी है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 74 अभियुक्तों के विरूद्ध 09 गैंग पंजीकरण कराये गये।

82 दुकानों के निरस्तीकरण की कार्रवाई हुई

इस घटना में शामिल अभियुक्तों एवं उनके सम्बन्धियों द्वारा संचालित की जा रही कुल 82 दुकानों के निलम्बित/निरस्तीकरण की कार्रवाई हुई है। उन्होने यह भी बताया कि 28 अभियोगों का मा0 न्यायालयों में विचारण आरम्भ हो चुका है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- देश बर्बाद हो रहा

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …