Tuesday , December 16 2025

कल राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन करेंगे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देंगे सीएम

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,मुख्य सेविकाओं और बाल विकास परियोजना अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण करेंगे।

राजधानी लखनऊ में घटा क्राइम, CP डीके ठाकुर ने बढ़ाया प्रदेश का मान

लोकभवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा

सीएम योगी नवनियुक्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरण करेंगे। बता दें कि, सुबह 11.30 बजे लोकभवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मंत्री स्वाति सिंह भी शामिल होंगी।

क्या है पोषण माह ?

सामुदायिक लामबंदी सुनिश्चित करने और लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए, हर साल सितंबर के महीने को पूरे देश में पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

कोरोना के बीच निपाह वायरस का खतरा : केरल में 12 साल के बच्चे की मौत, जानें ?

यह महीना मानव शरीर के लिए सही पोषण के महत्व और भूमिका पर प्रकाश डालता है। आवश्यक पोषक तत्वों और कैलोरी के संयोजन के साथ संतुलित आहार मानव शरीर के सुचारू कामकाज और विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …