Tuesday , December 17 2024

गाजियाबाद : कंरट की चपेट में आने से दो बच्चों समेत 5 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले में करंट की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चों और महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि एक की हालत गंभीर बनी है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

UP Cabinet Expansion: केंद्र की तरह योगी मंत्रिमंडल में भी जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधेगी सरकार, शामिल हो सकते ये सात चेहरे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में करंट से हुई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मामले की जांच के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को इस घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

गौतमबुद्ध नगर : पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में चला अभियान, अवैध शराब के प्रति लोगों को किया जागरूक

बारिश के चलते दुकान के टिन शेड में उतरा करंट

बताया जा रहा है कि, राकेश मार्ग पर गली नंबर-3 के सामने एक दुकान के बल्ब का होल्डर लटका हुआ था, और उसके ऊपर से तार भी जा रहे हैं। ऐसे में बारिश के चलते दुकान के टिन शेड में करंट उतर आया।

करंट की चपेट में आए लोग

दुकान पर सामान लेने गई दो बच्ची करंट की चपेट में आ गईं। उन्हें बचाने के लिए पड़ोसी और फिर बच्चों की मां दौड़ पड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गईं। इसके अलावा एक पड़ोस की किशोरी भी करंट की चपेट में आ गई।

बिजली सप्लाई बंद कर सभी को अस्पताल ले जाया गया

करीब 10 मिनट तक एक ही स्थान पर सभी को तड़पता देख लोगों को करंट का एहसास हुआ, जिसके बाद आनन-फानन बिजली सप्लाई बंद कराकर सभी को अस्पताल ले जाया गया।

देश में दूसरी बार 1 करोड़ से ज्यादा लगे डोज, अब तक दी गई कुल 65.26 करोड़ डोज

जिला अस्पताल ले जाने पर दो बच्चों और महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक की हालत गंभीर

वहीं इलाज के दौरान एक युवक और बच्ची ने दम तोड़ दिया। अभी एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है।

गाजीपुर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, अमिताभ ठाकुर को रिहा करने की मांग

Check Also

दिल्ली: राहत और आफत के बीच दो जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार सुबह कई इलाकों में बदरा …