Tuesday , December 17 2024

UP: सीएचसी नव किशोर पहुंचे डीएम अभिषेक, टीकाकरण महाअभियान का लिया जायजा

लखनऊ। कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी स्थित सभागार में वैक्सीनेशन को गति देने के उद्देश्य से बैठक बुलाई। जिसमें रोज 40 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।

डीएम ने किया सीएचसी का निरीक्षण

वहीं आज डीएम अभिषेक प्रकाश अचानक सीएचसी नव किशोर पहुंचे और वहां चल रहे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान का निरीक्षण किया। बता दें कि डीएम अभिषेक प्रकाश वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर काफी मुस्तैदी से जुटे हुए है।

शिवपाल यादव बोले- अपने सेवा कार्यों से मसीही समाज ने देश में एक विशिष्ट मुकाम हासिल किया

कम वैक्सीनेशन वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे विशेष कैंप

1. अपर जिलाधिकारी पूर्वी ने बताया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में वैक्सीनेशन बहुत कम हो रहा है, इस पर डीएम ने इन क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए।

2. छोटा इमामबाड़ा में फिर से वैक्सीनेशन शुरू होगा, ताकि इस क्षेत्र के सभी लोगों को वैक्सीन लग सके।

3. बैंक कर्मियों और उनके परिजनों का वैक्सीनेशन कराने के लिए जनपद की मुख्य ब्रांच में वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे।

काबुल हमले में मारे गए लोगों की याद में 30 अगस्त तक आधा झुका रहेगा अमेरिकी झंडा

4. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन कराने के लिये मुख्यालय में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।

5. बालागंज, दुबग्गा, ठाकुरगंज, बरावन कला आदि क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कराने के लिए कालीचरण कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।

6. शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों व परिजनों व 18 वर्ष से अधिक आयु वाले स्टूडेंट्स के वैक्सीनेशन के लिए जिले के 10 बड़े स्कूलों की मेन ब्रांच में दिवस वार वैक्सीनेशन कैंप और विश्वविद्यालयों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे।

त्योहारों को लेकर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, ADCP रणविजय सिंह ने साधना प्लस न्यूज से की खास बातचीत

Check Also

यूपी उपचुनाव में जीत पर CM योगी का आया पहला बयान, जानें क्या कहा?

CM Yogi First Statement on UP By Election 2024 Result : यूपी उपचुनाव में भाजपा …