नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (corona virus) का संकट अभी भी बरकरार है. पिछले 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा 36,571 कोरोना के नए मामले (new cases) सामने आए हैं.
अवैध धर्मांतरण मामला: यूपी एटीएस ने 6 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
4 घंटे में 36,555 मरीज ठीक हुए
इसके साथ ही देश में 24 घंटे में 540 लोगों की मौत (deaths) हो गई. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 36,555 मरीज ठीक (recover) हुए है.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
24 घंटे में मिले नए केस- 36,571
24 घंटे में हुई मौतें- 540
24 घंटे में ठीक हुए- 36,555
देश में एक्टिव केस- 3,63,605
देश में रिकवरी रेट- 97.54 फीसदी
योगी सरकार ने बहनों को दिया गिफ्ट, रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सेवा
एक्टिव मामलों की संख्या घटी
वहीं देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 63 हजार 605 हो गई है, जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है.
रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 फीसदी पहुंचा
देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 फीसदी पहुंच गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. लेकिन अभी भी हमें अलर्ट रहने की जरूरत है.
यूपी में टोल प्लाज़ा चलाने वाली कंपनियों का फर्जीवाड़ा, संचालकों ने कारोड़ो का किया घोटाला
कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 50 करोड़ के पार
आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में कोरोना टेस्ट करने का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है. अगस्त में औसतन 17 लाख से अधिक के रोजाना टेस्ट के साथ, भारत ने अब तक देश भर में 50 करोड़ नमूनों का टेस्ट किया है.
अब तक दी गई वैक्सीन की खुराक
देश में अब तक दी गई कोरोना टीके की कुल खुराकों की संख्या 57.16 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें बृहस्पतिवार को दी गई 48 लाख से ज्यादा खुराक शामिल हैं.
जेपी नड्डा और अमित शाह से मिले सीएम योगी, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार !
इतने लोगों को दी गई पहली खुराक
टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल के कुल 21,13,11,218 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक दी जा चुकी है.
अब तक इतने लोगों को दी गई दूसरी खुराक
इसके साथ ही कुल 1,79,43,325 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. देशभर में अब तक कुल 57,16,71,264 खुराकें दी गई हैं.
अवैध धर्मांतरण मामला: यूपी एटीएस ने 6 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
केरल राज्य में सबसे ज्यादा मामले
भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में कोरोना के कुल 36,571 मामले दर्ज किए गए. हालांकि, इसमें करीब 58 फीसदी नए मामले अकेले केरल में मिले हैं.
सबसे ज्यादा मामले इन 5 राज्यों से आए सामने
केरल- 21,116 केस
महाराष्ट्र – 5,225 केस
तमिलनाडु- 1,702 केस
आंध्र प्रदेश- 1,501 केस
कर्नाटक- 1,432 केस
यूपी में टोल प्लाज़ा चलाने वाली कंपनियों का फर्जीवाड़ा, संचालकों ने कारोड़ो का किया घोटाला