🗞️ लोकेशन: कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
📰 स्लग: ग्रामीणों ने लगाया नियमविरुद्ध नीलामी का आरोप, बांसी धाम मेले को लेकर बढ़ा विवाद
एंकर इंट्रो:
कुशीनगर ज़िले में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले बांसी धाम मेले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर आरोप लगाया है कि मेले की नीलामी नियमों को दरकिनार करते हुए की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह नीलामी पूरी तरह नियमविरुद्ध है और इसमें पारदर्शिता नहीं बरती गई।
रिपोर्ट:
कुशीनगर के पडरौना तहसील क्षेत्र स्थित बांसी धाम पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ा मेला आयोजित किया जाता है। इस बार मेले की नीलामी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीलामी प्रक्रिया में नियमों की खुली अनदेखी की गई है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत ने सीलिंग की जमीन — अराजी नंबर 508 घ, 508 ड़, 123 क, 123 ख, रकबा 5.914 हेक्टेयर — पर लगने वाले मेले की नीलामी ₹35,000 में कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि सीलिंग की है, जिस पर वाणिज्यिक उपयोग या नीलामी नियमों के तहत प्रतिबंधित है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नीलामी प्रक्रिया को सार्वजनिक रूप से नहीं किया गया और मनमाने ढंग से कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नीलामी तय कर दी गई।
गौरतलब है कि वर्ष 2012-13 में शासन स्तर पर तहबाजारी वसूली पर पहले ही पाबंदी लग चुकी है, इसके बावजूद ग्राम पंचायत द्वारा नीलामी कर ठेकेदारों को अवैध वसूली का रास्ता दिया जा रहा है।
स्थानीय व्यापारियों और ठेला-खोमचा लगाने वालों ने बताया कि मेले में छोटे दुकानदार अपने टाट-पट्टी और ठेले लगाकर रोज़ी-रोटी कमाते हैं, लेकिन अब कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा उनसे अवैध वसूली की जा रही है।
बाइट 1 — बिरेन्द्र कन्नौजिया, पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि:
“ग्राम पंचायत ने मेले की नीलामी पूरी तरह नियमविरुद्ध की है। सीलिंग की ज़मीन पर नीलामी नहीं हो सकती। शासन ने तहबाजारी वसूली पर पहले ही रोक लगा रखी है, फिर भी अवैध रूप से ठेका दिया गया है।”
बाइट 2 — दुर्गेश चौहान, स्थानीय निवासी:
“हम लोग सालों से इस मेले में दुकान लगाते आ रहे हैं। अब ठेके के नाम पर हमसे जबरन वसूली की जा रही है। हमने प्रशासन से जांच की मांग की है।”
एंकर आउट्रो:
ग्रामीणों ने इस पूरी नीलामी प्रक्रिया की जांच की मांग की है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन बढ़ते विरोध को देखते हुए संभावना है कि जल्द ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करें।
टैगलाइन:
कुशीनगर से DNN रिपोर्ट — नियमविरुद्ध नीलामी पर ग्रामीणों का हल्ला बोल, पारदर्शिता पर उठे सवाल।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal