देहरादून। आप सिर्फ चारधाम यात्रा के समय ही उत्तराखंड आने का प्लान करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब 13 ट्रेकिंग सेंटर्स से 73 नए टूरिस्ट स्पॉट चिन्हित कर लिए हैं.
पर्यटकों को नया आकर्षण दिया जा सके
सरकार की मंशा है कि, इन गांवों के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके और पर्यटकों को नया आकर्षण दिया जा सके.
पंजाब की चन्नी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सुखजिंदर सिंह रंधावा बने गृह मंत्री
उत्तराखंड को पर्यटन के मामले में नंबर वन राज्य बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक आयोजन में यह ऐलान किया कि, अगले दस सालों के अंदर उत्तराखंड को पर्यटन के मामले में नंबर वन राज्य बनाया जाएगा और देश के टूरिज़्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा.
सरकार एडवेंचर स्पोर्ट्स और टूरिज्म एक्टिविटी पर ध्यान दे रही
चूंकि चारधाम यात्रा तय समय के लिए होती है इसलिए इसके बाद इन इलाकों में पर्यटन की रफ्तार कम न हो इसके लिए सरकार एडवेंचर स्पोर्ट्स और टूरिज्म एक्टिविटी पर ध्यान दे रही है.
पंजाब : जानिए नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर ने क्या कहा ?
13 नए ट्रैकिंग प्लेस में 73 स्पॉट्स को चिह्नित किए गए
सरकार ने 13 नए ट्रैकिंग प्लेस में 73 स्पॉट्स को चिह्नित कर लिया है. पंचकोटी से नई टिहरी, औली से गौरसू, मुनस्यारी से खलिया टॉप में तो रोप वे के लिए एमओयू भी हो चुका है.
पूर्णागिरी देवी मंदिर जैसे स्पॉट्स भी इस फेहरिस्त में शामिल
वहीं, कद्दूखाल से सुरकंडा और ठुलीगाड़ से पूर्णागिरी देवी मंदिर जैसे स्पॉट्स भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. यहां एंगलिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर क्रॉसिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी शुरू करने की प्लानिंग है.
Punjab Politics : सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा
इन जगहों पर पर्यटकों के लिए रहने की सुविधा के लिए ट्रैक्शन ट्रैकिंग होम स्टे योजना शुरू की गई है, जिसमें 40 एंट्रीज़ आ चुकी हैं. इस योजना में एक रूम के लिए 60 हज़ार की सब्सिडी दी जा रही है.
सीएम धामी ने पूरे राज्य के पर्यटन को लेकर बड़े दावे किए
हालांकि कई लोगों का मानना है कि, उत्तराखंड सरकार को सब्सिडी के साथ यहां रोज़गार के साधन बढ़ाए जाने पर भी सोचना चाहिए. इधर, सीएम धामी ने पूरे राज्य के पर्यटन को लेकर बड़े दावे किए.
‘स्विट्जरलैंड से भी बेहतर हो सकता है उत्तराखंड’
सीएम धामी ने पर्यटन विभाग और फिक्की फ्लो के एक संयुक्त आयोजन में सोमवार को कहा कि राज्य के पर्यटन को विकसित करने के लिए कई तरह से सोचा जा रहा है. उत्तराखंड को इस लिहाज़ से स्विट्जरलैंड से भी बेहतर विकसित किया जा सकता है.
कुछ अहम घोषणाएं करते हुए धामी ने नैनसिंह सर्वेयर पर्वतारोहण ट्रेनिंग संस्थान को खेल विभाग से पर्यटन विभाग को सौंपने को कहा.
वहीं, रामनगर में एडवेंचर टूरिज़्म के लिए नवंबर में निवेश सम्मेलन की घोषणा भी की. ईको टूरिज़्म की मदद से पर्यटन को स्थायी व्यवसाय के तौर पर बढ़ावा देने की बात भी उन्होंने कही.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal