लखीमपुर खीरी: जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की सतर्कता रंग लाती नजर आ रही है। बीते रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई दो लूट की घटनाओं का पुलिस ने महज 24 घंटे में सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए एक सक्रिय लुटेरा गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से दो मोबाइल फोन, 5000 रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल लूट की घटनाओं में किया जा रहा था।
कैसे करते थे लूट की वारदात
यह गिरोह बाइक और स्कूटी पर सवार होकर सड़कों पर घूमता था और सुनसान जगहों पर चलते वाहनों को ओवरटेक कर अचानक हमला करता था। फिर हथियारों की नोंक पर मोबाइल, पैसा, और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे। इनकी तेजी और योजना इतनी शातिर थी कि कुछ देर में ही ये घटना को अंजाम देकर भाग जाते थे।
एसपी ने बनाई थी विशेष टीमें, 24 घंटे में खुलासा
घटना के बाद लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई टीमों का गठन किया। इन टीमों का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी कर रहे थे। सीओ रमेश तिवारी स्वयं पूरे घटनाक्रम में काफी सक्रिय रहे और कोतवाली सदर पुलिस के साथ लगातार समन्वय बनाए रखा। आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिली और मात्र एक दिन के अंदर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 10 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
-
विशाल गौतम पुत्र बनवारी लाल, निवासी ग्राम राजापुर, थाना कोतवाली सदर
-
विवेक वाल्मिकी पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी राजापुर मंडी
-
दीपक गौतम पुत्र शिवचरन गौतम, निवासी ग्राम राजापुर
-
अतुल शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ला, निवासी ग्राम राजापुर
-
कुबेर वर्मा पुत्र गुड्डू उर्फ शिवकुमार वर्मा, निवासी ग्राम मानपुर
-
राजा उर्फ सचित्र सिंह पुत्र रमेश कुमार, निवासी मानपुर मजरा राजापुर
-
अर्जित वर्मा पुत्र स्व. अशोक वर्मा, निवासी मानपुर
-
रवि पुत्र श्रीराम भुर्जी, निवासी राजापुर
-
शेखर पुत्र रामसिंह प्रजापति, निवासी मोहल्ला अरनी खाना, कस्बा खीरी
-
शैलेश कुमार पुत्र संतोष पासी, निवासी ग्राम राजापुर
सभी को मेहता मिलेनियम अस्पताल के पीछे नहर पटरी के पास एक खाली मैदान से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार (प्रभारी चौकी रामापुर), उपनिरीक्षक सचित यादव (प्रभारी चौकी राजापुर), रामानंद मौर्य व विकास कुमार (थाना कोतवाली सदर) सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में भरोसा बढ़ा
महज 24 घंटे में इस लूटकांड का खुलासा कर पुलिस ने न केवल अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया बल्कि आमजन में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत किया है। कोतवाली सदर क्षेत्र में लगातार हो रही अपराध की घटनाओं पर यह एक निर्णायक प्रहार माना जा रहा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal