तुनिषा के चाचा शीजान के वकील और बहन फलक नाज को वसई कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। बाहर आने के बाद शीजान के वकील ने कहा जमानत का समय है हम फैसला करेंगे और फिर अदालत का रुख करेंगे।
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी शीजान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तुनिषा की मां वनिता के लगाए गए आरोपों के आधार पर शुक्रवार को उनकी पुलिस हिरासत एक दिन बढ़ाकर 31 तक कर दी गई थी।
महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत ने शनिवार को अपनी को-स्टार तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 31 दिसंबर को पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद शीजान को वसई में एक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। बता दें कि शुक्रवार को पुलिस हिरासत एक दिन और बढ़ा दी गई थी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal