JSW MG मोटर इंडिया की कार खरीदना अब महंगा होगा । कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में 1.5% तक की मामूली बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह मूल्य वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी और मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी।
JSW MG Motor India announces price hike: 1 जुलाई से JSW MG मोटर इंडिया की कार खरीदना महंगा होने वाला है। कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में 1.5% तक की मामूली बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह मूल्य वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी और मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी। यह संशोधन बढ़ती इनपुट लागत और अन्य व्यापक आर्थिक कारकों के प्रभाव को कम करने के लिए किया जा रहा है। अब ऐसे में अगर आप MG की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 30 जून तक का समय आपके पास है, पुरानी कीमत में गाड़ी खरीदने का …उसके बाद आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
MG Windsor ev बनी ग्राहकों की पहली पसंद
MG की विंडसर ev ग्राहकों को लगातार पसंद आ रही है। कंपनी के मुताबिक इस कार ने केवल 8 महीने में 27,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है। Windsor EV भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी है। कुछ समय पहले ही उस कार को लंबी रेंज के साथ पेश किया था।Windsor EV में दो बैटरी पैक के साथ आती है जिसमें एक 38 kWh बैटरी पैक और दूसरा 52.9 kWh बैटरी पैक शामिल है। जिनकी रेंज क्रमशः 332 किलोमीटर और 449 किलोमीटर है।
आप अपनी जरूरत के हसाब से मॉडल चुन सकते हैं। इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। सामान रखने के लिए इस गाड़ी में 604 लीटर का बूट स्पेस दिया है।Windsor Pro EV की कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, EPS, रेन सेंसिंग वाइपर, फॉलो मी हेडलैंप और एलईडी कॉर्नरिंग लाइट जैसे कई फीचर्स के साथ ही Level 2 ADAS को भी दिया गया है। डिजाइन से लेकर स्पेस और रेंज के मामले में यह काफी बेहतर है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal