Friday , December 5 2025

हाईवे पर चली नाव, मालन नदी का तटबंध टूटा, बिजनौर का मेरठ से सीधा संपर्क कटा

बिजनौर में मालन नदी का तटबंध टूटने से मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर पानी भर गया और यातायात बंद हो गया। हाईवे पर नाव चलती दिखी और 30 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेमी नीचे दर्ज किया गया।

बिजनौर में मालन नदी का तटबंध टूटने से मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बैराज के पास पानी आया तो यातायात बंद करा दिया गया। हस्तिनापुर-चांदपुर स्टेट हाईवे को भी गंगा का पानी काट चुका है। ऐसे में बिजनौर का मेरठ से सीधे संपर्क कट गया है। बिजनौर बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से महज दस सेंटीमीटर दूर यानि 219.90 मीटर दर्ज हुआ।
गंगा के अलावा मालन, खो, इकड़ा, बान आदि नदियों का पानी तटों से बाहर निकलकर सितम ढा रहा है। जिले के 30 से अधिक गांव में पानी भरा हुआ है। नजीबाबाद के मालन नदी के तट पर बसे मोहल्लों में पानी है। धामपुर शहर की आबादी में इकड़ा नदी का पानी बह रहा है। धामपुर के रिहायशी इलाकों में लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।
तटबंध तोड़कर नेशनल हाईवे पर आया पानी

बिजनौर में बाकरपुर गढ़ी के पास बुधवार को मालन नदी का तटबंध टूट गया है। पानी बिजनौर-रावली मार्ग से उतरते हुए बृहस्पतिवार की सुबह बिजनौर-बैराज मार्ग पर पहुंच गया। इस हाईवे पर दो से तीन फीट पानी चला तो पुलिस ने यातायात रोक दिया। ऐसे में मेरठ से बिजनौर आने जाने वाले वाहन खड़े हो गए। इस हाईवे पर नाव भी चलती देखी गई। कुछ लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राॅली में सवार होकर पानी को पार किया।
तीन दिन से बंद है बिजनौर-हरिद्वार मार्ग

बिजनौर से हरिद्वार वाया मंडावर मार्ग पर भी मालन नदी का पानी बह रहा है। यह मार्ग बीते तीन दिनों से बंद है। उधर मालन के पानी ने ही मंडावर से किरतपुर मार्ग को भी बंद कर दिया है। साथ ही बिजनौर की नई पुलिस लाइन में भी मालन नदी का पानी दो दो फीट तक भरा हुआ है। गांव में भी खेतों और घरों तक पानी पहुंच गया है। ग्रामीण दहशत में हैं।
पानीपत-खटीमा हाईवे पर बहने लगी बान नदी

बिजनौर से कोतवाली मार्ग, पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे कहलाता है। गांव शादीपुर के पास इस मार्ग पर बान नदी का पानी आ गया। हालांकि नदी पर पुल बना है लेकिन पुल के पास ही कॉलोनी काटे जाने से पानी ने रास्ता बदल लिया।

सड़क पर पानी लगभग पांच फीट तक बढ़ गया, जिसके बाद यातायात बंद हो गया। एसडीम नगीना आशुतोष जायसवाल, सीओ नगीना अंजनी कुमार, थाना अध्यक्ष कोतवाली देहात प्रवेज तोमर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …