Saturday , December 6 2025

हाईवे किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई संदिग्ध मौत की आशंका

कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी नेशनल हाईवे पर उस समय सनसनी फैल गई जब राहगीरों ने सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और हड़कंप मच गया।

मृतक की पहचान मुबारकपुर निवासी रवि कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर पर परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने रवि कुमार की मौत को संदिग्ध बताते हुए गंभीर आशंका जताई है।

सूचना पर डेरापुर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या या दुर्घटना दोनों ही पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …