वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की टक्कर से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें विमान दो हिस्सों में बंट गया और पोटोमैक नदी में डूब गया। इस हादसे में एक पति ने अपनी पत्नी को खो दिया। आइए उनकी कहानी के बारे में जानते हैं।
American Airlines Crash: वाशिंगटन डीसी में बुधवार रात एक अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना के समय विमान में 60 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सवार थे, जबकि हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक मौजूद थे। इन हादसे से एक दर्द भरी कहानी सामने आई है, जिसमें एक पति की अपनी पत्नी से आखिरी बात की।
पति को मिला आखिरी मैसेज
इस हादसे से कुछ मिनट पहले, फ्लाइट में सवार एक महिला यात्री ने अपने पति को लैंडिंग की सूचना दी थी। हमाद रज़ा नामक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें अपनी पत्नी का मैसेज मिला था, जिसमें लिखा था कि फ्लाइट 20 मिनट में लैंड करेगी। जब उन्होंने जवाब भेजा, तो उनके मैसेज डिलीवर नहीं हुए, जिससे उन्हें संदेह हुआ कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बस यही दुआ कर सकता हूं कि कोई उसे नदी से सुरक्षित निकाल रहा हो। लेकिन साथ ऐसे छूट जाएगा सोचा न था।
हादसे की जानकारी
यह हादसा रात 9 बजे के करीब वाशिंगटन के रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 विचिटा, कंसास से उड़ान भरकर वाशिंगटन की ओर आ रही थी। लैंडिंग के दौरान रनवे 33 के पास विमान की टक्कर सेना के UH-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से हो गई, जो फोर्ट बेलवॉयर के डेविडसन आर्मी एयरफील्ड से एक ट्रेनिंग मिशन पर था। बता दें कि फ्लाइट 5342 एक PSA एयरलाइंस बॉम्बार्डियर CRJ700 रीजनल जेट थी।
विमान के हुए दो टुकड़े
एनबीसी 4 वाशिंगटन की रिपोर्ट के अनुसार इस भीषण टक्कर में विमान दो टुकड़ों में बंट गया और लगभग सात फीट पानी में डूब गया। हादसे के बाद तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। फायरबोट्स और इमरजेंसी टीमें पोटोमैक नदी में खोज और बचाव कार्य कर रही हैं। डीसी फायर और ईएमएस विभाग ने रात 9 बजे के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की।
सेना के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर किसी वरिष्ठ अधिकारी को नहीं ले जा रहा था। अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस दुर्घटना की जांच करेंगे और टक्कर के कारणों का पता लगाया जाएगा।
पीड़ितों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन जारी
अमेरिकन एयरलाइंस ने फ्लाइट में सवार यात्रियों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जो भी अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे 800-679-8215 पर कॉल कर सकते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और कहा कि मैं इस भयावह दुर्घटना की पूरी जानकारी ले चुका हूं। भगवान उनकी आत्माओं को शांति दे। हमारे बहादुर फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स का धन्यवाद। मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं और आगे की जानकारी दूंगा।
यह भी पढ़ें :साइनस के इन 5 शुरुआती संकेतों को इग्नोर करना पड़ेगा भारी, ये घरेलू उपाय आएंगे काम
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal