मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीत से हमें और आगे बढ़ने की प्रेरणा और हार से कमियों को सुधारने का अवसर मिलता है। खिलाड़ी अपने मेहनत व पुरुषार्थ से अपनी पहचान बनाकर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करता है। यदि अभ्यास पर ध्यान देते हुए टीम भावना से परिश्रम किया जाता है तो उसके सफल परिणाम आते हैं। खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट और सांसद खेल स्पर्धा से खेल और खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिला है। इसे और गति देने के हर जिले में स्पोर्ट्स सेंटर बनाए जा रहे हैं। अगले वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता पुरस्कार की धनराशि दोगुनी कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के शुभारंभ व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन-पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में देश के अंदर खेलों की गतिविधियों का शानदार माहौल बना है।
इन गतिविधियों का परिणाम है कि देश खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रतिभागी खिलाड़ियों और उनके द्वारा जीते जा रहे पदकों की संख्या से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal