सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय स्थित आराध्या पैथोलॉजी को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह पैथोलॉजी बिना किसी वैध पंजीकरण और अनुमोदन के अवैध रूप से संचालित हो रही थी।
जानकारी के अनुसार, अधीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। इस दौरान पैथोलॉजी संचालकों से वैध दस्तावेज और लाइसेंस संबंधी कागजात मांगे गए, लेकिन टीम को कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। इतना ही नहीं, जांच में यह भी पाया गया कि पैथोलॉजी में मानक अनुरूप कोई प्रशिक्षित डॉक्टर या योग्य तकनीशियन भी मौजूद नहीं था।
मामले की शिकायत पूर्व में जिलाधिकारी तक पहुंची थी। इस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर जब जांच शुरू की तो गड़बड़ियां सामने आईं। जांच में जब कोई ठोस दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, तब पैथोलॉजी को सील कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से यह पैथोलॉजी बिना अनुमति के संचालित हो रही थी। यहां जांच रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर भी कई बार सवाल उठे थे। लोगों ने शिकायत की थी कि ऐसे अवैध पैथोलॉजी केंद्र स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध रूप से संचालित होने वाली पैथोलॉजी और नर्सिंग होम्स पर आगे भी अभियान चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और किसी भी कीमत पर जनता की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal