जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर और कनमन शाखाओं में हुए घोटाले के बाद आठ आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें फरीदपुर शाखा का कैशियर चंद्र प्रकाश साजिशकर्ता बताया जा रहा है।

जिला सहकारी बैंक, फरीदपुर – फोटो
बरेली में जिला सहकारी बैंक की दो शाखाओं में कुल 1.80 करोड़ रुपये के घोटाले का साजिशकर्ता कैशियर चंद्र प्रकाश को बताया जा रहा है। फिलहाल उसे निलंबित कर दिया गया है। उसके विरुद्ध गबन के आरोप में दो एफआईआर भी दर्ज कराई गईं हैं। चंद्र प्रकाश ने ही अपनी यूजर आईडी से फर्जी और निष्क्रिय खातों में दूसरों के आधार कार्ड की मैपिंग कर घोटाले की नींव रखी थी।
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने तुलसीनगर में रहने वाला चंद्र प्रकाश गंगवार की तैनाती सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में थी। प्रारंभिक जांच करने वाले अधिकारियों का कहना है कि फरीदपुर शाखा में 3388 पुराने, निष्क्रिय और फर्जी खातों को संचालित किया गया। उनमें एक से अधिक आधार नंबरों की मैपिंग की गई है। इसमें करीब 99 प्रतिशत आधारों की मैपिंग खुद चंद्र प्रकाश ने अपनी यूजर आईडी से की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal