Friday , December 5 2025

श्रावस्ती: वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध लकड़ी कारोबारियों में मचा हड़कंप

श्रावस्ती। जिले में अवैध लकड़ी कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए वन विभाग लगातार अभियान चला रहा है। शुक्रवार को इस अभियान के तहत रेंजर विनोद कुमार नायक ने अपनी टीम के साथ हाजी आरा मशीन पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से गुलर की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई।

जांच के दौरान ठेकेदार से जब लकड़ी का वैध परमिट मांगा गया तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया और अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। वन विभाग की ओर से जुर्माना लगाया गया और वन अधिनियम के तहत निर्धारित धनराशि की वसूली की जा रही है।

वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद अवैध लकड़ी कारोबारियों और माफियाओं में खौफ का माहौल है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार छापेमारी की जा रही है, जिसके चलते अवैध कारोबार करने वालों में भगदड़ मच गई है।

रेंजर विनोद कुमार नायक ने बताया कि अवैध कटान और लकड़ी के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी रख रही है और जहां भी अवैध कारोबार की जानकारी मिलेगी, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में अवैध कटान और लकड़ी की तस्करी पर रोक लग सकेगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …