श्रावस्ती में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक भव्य आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अजय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक, और जिले के कई स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
इस मौके पर जिलेभर की आशा बहुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आशा बहुओं के योगदान को सराहना और उन्हें प्रोत्साहित करना रहा।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आशा बहुएँ स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी हैं। गाँव-गाँव जाकर जागरूकता फैलाने से लेकर टीकाकरण, प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में इनका योगदान अतुलनीय है।
कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली आशा बहुओं को सम्मानित भी किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया।
👉 मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. A.K. सिंह ने भी इस मौके पर कहा कि –
“जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में आशा बहुओं का बहुत बड़ा योगदान है। ये न केवल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हैं बल्कि स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने का काम करती हैं। आशा बहुओं के बिना स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना अधूरी है।”
सम्मेलन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे और आशा बहुओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने।
पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal