Saturday , December 6 2025

लखनऊ: स्कॉर्पियो न मिली तो सगाई से एक दिन पहले तोड़ दिया रिश्ता…

सगाई से एक दिन पहले फोन कर वर पक्ष के लोगों ने स्कॉर्पियो की मांग की पर न मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया। मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद के बंशीगढ़ी निवासी युवती की शादी दुबग्गा के बेगरिया निवासी सरोज से तय हुई थी। 17 दिसंबर को वरीक्षा हुई थी। 26 जनवरी को सगाई व 22 फरवरी को शादी की तारीख तय हुई थी।

युवती की मां के मुताबिक 25 जनवरी की शाम सरोज के चाचा भगवानदीन ने फोन कर दहेज में स्कॉर्पियो की मांग की। मांग पूरी करने में असमर्थता जताते हुए भगवानदीन व सरोज को समझाने का प्रयास किया गया मगर वो लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए और रिश्ता तोड़ दिया।

शुक्रवार को युवती की मां ने सरोज, भगवानदीन, भाई मनोज, विपिन और संतोष के खिलाफ मलिहाबाद थाने में केस दर्ज कराया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …