Friday , December 5 2025

‘रिमोट के लिए TV बेच दिया’, IPL 2025 के बीच अचानक KKR फैंस को आई Shreyas Iyer की याद

KKR IPL 2025: केकेआर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

KKR IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत आईपीएल 2025 में खस्ता है। नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 3 में जीत नसीब हुई है। बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं, तो गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। पिछले दोनों ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। डिफेंडिंग टीम के प्रदर्शन को देखते हुए बीच सीजन में फैन्स को पिछले सीजन टीम की कप्तानी संभालने वाले श्रेयस अय्यर की याद सता रही है। सोशल मीडिया पर फैन्स ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश अय्यर पर पैसा लगाने के लिए केकेआर को जमकर ट्रोल भी किया है।

फैन्स को आई श्रेयस अय्यर की याद

कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने ही घर में खेले गए मुकाबले में 39 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। गुजरात से मिले 199 रनों का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना सकी। मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर बल्ले से एक बार फिर फ्लॉप रहे। वेंकटेश ने 19 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 14 रन बनाए। 73 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने और टीम को मझधार में छोड़कर जाने के बाद वेंकटेश को फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।

एक फैन ने श्रेयस और वेंकटेश की तस्वीर साथ में शेयर करते हुए लिखा, “टीवी बेचकर रिमोट खरीद लिया।” इसके साथ ही एक फैन ने वेंकटेश को फ्रॉड तक बता डाले और उन्हें इतने रुपये देने पर भी सवाल खड़े किए।

बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं वेंकटेश

मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन इस साल अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। केकेआर की ओर से खेले 8 मैचों में वेंकटेश सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं। वेंकटेश के बल्ले से इस साल सिर्फ एक अर्धशतक निकला है और उनका हाईएस्ट स्कोर अभी तक 60 रन रहा है। उस अर्धशतकीय इनिंग को अगर हटा दें, तो वेंकटेश ने बची हुई 7 पारियों में महज 75 रन बनाए हैं। कप्तान रहाणे ने वेंकटेश का बॉलिंग में इस सीजन बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …