Friday , December 5 2025

रायबरेली में भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की सरकारी जमीन पर चला बुल्डोजर

रायबरेली। जिला प्रशासन ने एक बार फिर भूमाफियाओं पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सख्ती का परिचय दिया है। सदर तहसील क्षेत्र के किशुनपुर राय गांव में तालाब की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। सरकारी अभिलेखों में गाटा संख्या 31 तालाब के रूप में दर्ज है। प्रशासन की जांच में पाया गया कि भूमाफिया इस तालाब की जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर उसे करोड़ों रुपए में बेच रहे थे।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को इस मामले की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद प्रशासन ने आज मौके पर पहुंचकर बुल्डोजर चलवाया और अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सरकारी तालाबों की जमीन को किसी भी कीमत पर कब्जा करने या बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भूमाफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा या अवैध खरीद-फरोख्त किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बाइट – प्रफुल्ल शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सदर तहसील
“सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिसकी शिकायत हमें मिली थी। जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद प्रशासन की ओर से बुल्डोजर चलवाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है। भूमाफियाओं के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।”

👉 यह कदम न केवल तालाब की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए उठाया गया है, बल्कि जिले के अन्य भू-माफियाओं को भी चेतावनी है कि अवैध कब्जे किसी भी हालत में नहीं छोड़े जाएंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …