बलरामपुर जनपद से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कोड़री घाट पर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। राप्ती नदी में नहाने गई एक महिला तेज बहाव की चपेट में आकर गहरे पानी में डूब गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुँच गई है और महिला की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस बीच नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है, लोग बेसब्री से महिला के मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।
👉 स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला नदी के उथले हिस्से में नहा रही थी, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहराई की ओर चली गई। राप्ती नदी का बहाव इस समय काफी तेज़ होने के कारण महिला कुछ ही पलों में लापता हो गई।
👉 ग्रामीणों ने पहले खुद बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा और गहराई के कारण किसी से महिला को निकाल पाना संभव नहीं हो सका। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
👉 घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अमला लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है। गोताखोरों की टीम पानी में उतरकर महिला को खोजने की कोशिश कर रही है।
📍 घटना स्थल पर मौजूद एबीपी संवाददाता (काल्पनिक एंकरिंग शैली):
“इस समय मैं बलरामपुर के कोड़री घाट पर मौजूद हूँ। मेरे पीछे नदी में गोताखोरों की टीम लगातार तलाश कर रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी यहाँ मौजूद है। आसपास के लोग बेहद गमगीन हैं और लगातार ईश्वर से महिला के सकुशल मिलने की दुआ कर रहे हैं। लेकिन तेज बहाव के चलते तलाश अभियान बेहद मुश्किल साबित हो रहा है।”
🙏 इस घटना ने पूरे इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को यहाँ नियमित तौर पर निगरानी और चेतावनी बोर्ड लगवाने चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
🎙️ अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर का बयान (काल्पनिक बाइट):
“आज कोड़री घाट पर एक महिला के डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस बल और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुँच गई है। नदी में तेज बहाव है, जिसके चलते तलाश में दिक़्क़तें आ रही हैं, लेकिन हमारी टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। हम जल्द से जल्द महिला को ढूँढ निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”
👉 प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि नदी के तेज बहाव के दौरान नहाने या तैरने से बचें और सतर्क रहें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal