Friday , December 5 2025

रक्षाबंधन पर भावनात्मक पहल – गुरुबक्शगंज थाने में एकल अभियान की आचार्याओं ने बांधी पुलिसकर्मियों को राखी

रायबरेली, सतांव, 7 अगस्त 2025
रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना परिसर में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक हृदयस्पर्शी आयोजन देखने को मिला। एकल अभियान की 30 आचार्याओं ने देश की सेवा में समर्पित पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर न सिर्फ उन्हें सम्मानित किया बल्कि भाई-बहन के अटूट रिश्ते को भी एक नई परिभाषा दी।

इस विशेष कार्यक्रम के दौरान आचार्याओं ने थाना प्रभारी संजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार समेत थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई पर विधिपूर्वक राखी बांधी। इस सजीव आयोजन में एकल अभियान के संभाग गतिविधि प्रमुख देवनारायण, अंचल गतिविधि प्रमुख प्रशांत कुमार, और संच प्रमुख वीर बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे।

पुलिस थाने में आयोजित यह रक्षाबंधन कार्यक्रम न केवल भावनात्मक रूप से प्रेरक था बल्कि समाज में सुरक्षा देने वाले कर्मियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक अनोखा माध्यम भी बना। पुलिसकर्मियों की आंखों में आभार और खुशी के भाव स्पष्ट झलक रहे थे।

देवनारायण ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा –

“रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम, आस्था और सुरक्षा के प्रतीक का त्योहार है। कई भाई जो देश की सेवा में तैनात रहते हैं, वे अपनी बहनों से दूर रहते हैं। ऐसे में हमारी बहनों ने यह संकल्प लिया है कि देशरक्षा में लगे ऐसे वीर भाइयों की कलाई खाली न रहे। इस पहल के जरिए हमने न केवल राखी बांधी, बल्कि उनके दीर्घायु और सुरक्षा की कामना भी की।”

इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि सामाजिक सेवा केवल शिक्षा या स्वास्थ्य तक सीमित नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना भी इसके केंद्र में है।

गुरुबक्शगंज थाने में रक्षाबंधन का यह आयोजन सभी उपस्थितजनों के लिए एक प्रेरणादायक और अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …