Friday , December 5 2025

रंजिश के चलते 12 वर्षीय बच्ची को जहरीला पदार्थ खिलाया गया, जिला अस्पताल में भर्ती

रायबरेली। जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के डंगरी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुरानी रंजिश के चलते एक 12 वर्षीय बच्ची को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया गया है। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

गांव निवासी रेखा ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुरानी रंजिश के चलते गांव की ही आशा पत्नी वासुदेव ने उनकी बेटी पूर्णिमा को धोखे से मिठाई में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। रेखा का कहना है कि बेटी ने जब वह मिठाई खाई तो शुरुआत में सबकुछ सामान्य लगा और बच्ची रोज़ की तरह स्कूल चली गई। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

स्कूल में बच्ची को तेज उल्टियां होनी शुरू हो गईं। शिक्षकों ने तुरंत परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही घरवाले मौके पर पहुंचे और तत्काल डायल 112 पुलिस की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़िता की मां रेखा ने आरोप लगाया कि पुरानी दुश्मनी और रंजिश को लेकर ही उसकी बेटी को निशाना बनाया गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाइट – रेखा, बच्ची की मां

(“पुरानी रंजिश को लेकर मेरी बेटी को धोखे से मिठाई में जहर मिला कर खिला दिया गया। मेरी बेटी की हालत गंभीर है। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”)

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …