ढखेरवा लखीमपुर-खीरी मामला ढखेरवा चौराहा लखीमपुर रोड का है जहां किसान व महिलाओ ने लखीमपुर रोड जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन किया
यूरिया खाद न मिलने पर चक्का जाम कर प्रदर्शन करते हुए दुकानदार अरविंद मौर्य पर आरोप लगाते हुए बताया कि 310 बोरी यूरिया खाद रात में दुकान पर उतरी थी और सुबह हम लोगों को नहीं मिली है किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दुकानदार ने यूरिया खाद को रात में ब्लैक कर बेच दिया जिससे किसानों में काफी रोष है व गुस्साए किसानों ने खड़ी फसल में यूरिया खाद ना पढ़ने की वजह से फसलों में काफी नुकसान का सामना झेलना पड़ रहा है एक तरफ कुदरत की मार झेल रहा किसान बाढ़ से तबाह दूसरी तरफ यूरिया न मिलने की वजह से चारों तरफ से घिरा किसान आखिर क्या करें सूत्रों की माने तो सभी सेंट्रो पर लगातार युरिया खाद्य उतर रही है दूसरी तरफ दुकानदार लोग अंगूठा लगाने के बहाने दिन भर किसानों को बैठाया रखते हैं और रात को ब्लैक में बेंच देते हैं
Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal