Saturday , December 6 2025

‘मैं दुखी हूं शशि, तुमने मैंगो पार्टी के लिए नहीं बुलाया’; संसद में थरूर से मिलकर बोलीं रेणुका चौधरी

संसद का मानसून सत्र जारी है। आज सातवें दिन की कार्यवाही से पहले संसद परिसर में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और रेणुका चौधरी मिले। दोनों के बीच मुलाकात भले ही चंद सेकेंड्स की हुई, लेकिन रेणुका ने थरूर से जो कहा, उसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों वरिष्ठ सांसदों के बीच ऐसी क्या बात हुई? संसद के मानसून सत्र में सत्ताधारी दल और विपक्ष के गतिरोध से इतर कई ऐसे मोमेंट भी सामने आए हैं, जहां दलों की सीमाएं टूटती दिखी हैं। इसके अलावा जब पुराने साथी और सहयोगी भले ही चंद लम्हों के लिए मिलते हैं, इनकी बातचीत लोगों को पसंद आती है। ऐसा ही कुछ हुआ दो कांग्रेस नेताओं के साथ। दरअसल, जब संसद सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर और रेणुका चौधरी मिले तो रेणुका ने थरूर को मीठा उलाहना दिया। उन्होंने कहा, ‘शशि, मैं इस बात से अपसेट हूं कि तुमने मुझे मैंगो पार्टी के लिए निमंत्रण नहीं दिया।’

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …