Saturday , December 6 2025

मुरादाबाद: चाैबीस घंटे के भीतर दो सड़क हादसे, किशोर समेत तीन लोगों की जान गई, लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दुर्घटना

मुरादाबाद में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को साैंप दिए हैं। आरोपी चालकों की तलाश जारी है।

लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर मनकरा मोड़ के पास सोमवार शाम हुए हादसे में घायल मौसी रोशनी ने भी दम तोड़ दिया जबकि बाइक चला रहे 14 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई थी। मूंढापांडे निवासी रिंकू दिल्ली में नौकरी करते हैं। रिंकू के ससुर रामपुर जिले के ज्वाला नगर निवासी गंगाराम और सास की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई।

इसके बाद वह 17 वर्षीय साली रोशनी को अपने साथ घर ले आए थे। सोमवार की शाम छह बजे रोशनी आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने भांजे देव के साथ मिलक मनकरा में बहन गीता के घर जा रही थी। मूंढापांडे थानाक्षेत्र में मनकरा मोड के पास किसी वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मारी दी।

इस हादसे में देव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोशनी गंभीर घायल हो गई थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान रोशनी ने भी दम तोड़ दिया था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। 

सड़क हादसे में बेटी की गई जान, पिता घायल
पाकबड़ा-अगवानपुर बाईपास पर मंगलवार शाम ट्रक ने बाइक में सीधे टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 24 वर्षीय मेहरीन जहां की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पिता दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया।

कोकरपुर गांव निवासी दिलशाद अपनी बाइक से बेटी मेहरीन जहां के साथ पाकबड़ा से घर लौट रहे थे। शाम करीब साढे़ सात बजे जब वह पाकबड़ा-अगवानपुर बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि मेहरीन जहां की मौके पर ही मौत हो गई। पिता दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस हादसे में एक युवती की मौत हुई है और उसके पिता घायल हुए हैं। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की तलाश की जा  रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …