Saturday , December 6 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की बैठक

निकाय चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की। अफसरों को फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही नियमित दफ्तर में बैठकर समस्या सुनने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों से बनाएं संवाद स्थापित करके उनके सुझाव पर तत्काल अमल किया जाए। विकास कार्यो की रफ्तार को बढ़ाया जाए। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को नशे के कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

अभियान चलाकर ड्रग माफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई

सीएम ने कहा कि अभियान चलाकर ड्रग,अवैध शराब के साथ ही अन्य नशे के पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जाए। डीआइजी और एसएसपी स्वयं इस अभियान की समीक्षा करें। उन्होंने अफसरों से कहा कि नियमित रूप से जनपदों और कस्बों में गश्त होनी चाहिए।

अफसर सभी से संवाद स्थापित करके समस्याओं का समाधान करें। इस दौरान मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह,डीआइजी शलभ माथुर,जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह,एसएसपी हेमराज मीना वीडियो काफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …