Saturday , December 6 2025

महिला वोट, RSS और क्या? लोकसभा चुनाव में नुकसान के बाद BJP ने कैसे की वापसी?

BJP: लोकसभा चुनाव 2024 में हुए नुकसान के बाद भी बीजेपी ने स्थानीय चेहरों और मुद्दों के दम पर पहले हरियाणा और अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वापसी की है।

How BJP comeback from Lok Sabha poll setback: हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र में बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल की है। पार्टी की इस जीत पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में हुए नुकसान के बाद भी महिला वोट बैंक, आरएसएस और स्थानीय चेहरों और मुद्दों के दम पर बीजेपी ने वापस की है। महाराष्ट्र में जीत के बाद भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र में संघ के साथ समन्वय को ‘अनुकरणीय’ बताया है।

बीजेपी नेताओं की मानें तो आरएसएस के बाद राज्य में महिला संबंधी योजनाओं और वित्तीय सहायता को लोगों ने पसंद किया और चुनाव में बीजेपी की ‘नैया’ पार लगाई है। बता दें लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया। जिसका नतीजा निकाला कि विरोधी लहर के बाद भी हरियाणा में पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की। पार्टी नेताओं की मानें तो बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ध्यान हटाकर स्थानीय नेतृत्व और मुद्दों पर केंद्रित किया और उन पर काम किया, यही वजह है कि महाराष्ट्र में लोगों ने उसे जीत दिलाई है।

जमीनी स्तर पर ऐसे मिली मजबूती

जानकारी के अनुसार बीजेपी ने झारखंड और महाराष्ट्र में जमीनी स्तर पर आरएसएस के अपने विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल किया। जिसकी मदद से पार्टी को मजबूती मिली। हालांकि झारखंड में अब भी बीजेपी अपनी पकड़ बनाने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो सकी, यहां झामूमो आदिवासी वोट पाने में सफल रही। बता दें 25 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। संसद में कांग्रेस बीजेपी को अडानी पर लगे आरोपों पर अमेरिका में लगे आरोपों और मणिपुर के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रही है।

 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …